मप्र के छिन्दवाड़ा में 29 नवंबर 2022 को प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न हुए थे जिसमें सचिन पांडे (दैनिक भास्कर डिजिटल) को अध्यक्ष और गिरीश लालवानी( स्थानीय साप्ताहिक अख़बार) को सचिव चुना गया था. चुनाव के बाद से ही छिंदवाड़ा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के नवीनीकरण और पत्रकारों के हित के लिए काम करने के लिए छिंदवाड़ा प्रेस क्लब के सदस्य मांग कर रहे थे.
प्रेस क्लब छिंदवाड़ा की कार्यकारिणी ने हठधर्मिता अपनाते हुए एक निजी कंपनी के तरीके से क्लब का संचालन किया. पत्रकारों के हित में कोई काम नहीं किया जा रहा था. यहां तक की कार्यकारिणी की बैठक बुलाने के लिए सदस्यों ने आग्रह किया गया लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
इससे दुखी प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के सदस्यों ने वर्तमान कार्यकारिणी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कार्यकारिणी को अपना विश्वास मत हासिल करना था. लेकिन कार्यकारिणी के सदस्य छिंदवाड़ा प्रेस क्लब भवन नहीं पहुंचे और ना ही अपना विश्वास मत साबित कर पाए. इसके बाद सर्वसम्मति से प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और सदस्यों की सहमति से तीन सदस्यों की समिति गठित की गई है. ये समिति प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के नवीनीकरण के साथ ही आगामी चुनाव करने के लिए जिम्मेदार रहेगी।
कार्यकारिणी को भंग करने में 43 सदस्यों में से निम्नलिखित सदस्यों ने दी लिखित सहमति-
1.श्री सुधीर दुबे ( दैनिक भास्कर)
2.आरएस वर्मा,देशबंधु पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष
3.श्री गोविंद चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष
4.श्री अशोक चौकसे(ग्लोबल नेटवर्क)
5.राजेश करमेले(न्यूज़ 18)
- विजय साहू वरिष्ठ पत्रकार
7.राकेश प्रजापति,वरिष्ठ पत्रकार,पूर्व सचिव प्रेस क्लब
8.मो.जाहिद खान(केवीपी न्यूज)
9.शरद पाठक,(न्यूज़ 24) - सचिन गुप्ता जी न्यूज
11.सोहिल जैन,(जबलपुर एक्सप्रेस)
12.आशीष ठाकुर(सहारा समय)
13.अनिल जंघेला( टाइम्स नाउ नव भारत)
14.सचिन चौरसिया(सांध्य प्रकाश) - अविनाश सिंह(टीवी 24)
- विजय ठाकरे(DNN न्यूज़)
17.मुकेश तिवारी(न्यूज़ अवर)
18.तौफीक मिस्किनी( अनादि टीवी)
19.आनंद वारे(युग प्रदेश)
20.महेंद्र राय( ईटीवी भारत)
21.सुदेश नागवंशी(स्वराज एक्सप्रेस)
22.मनीष गड़करी(हरी भूमि)
23.श्रीमती सीमा प्रकाश जायसवाल( जेके न्यूज़)
24.दिनेश लिखितकर(दैनिक भास्कर)
प्रेस क्लब की बैठक में छिंदवाड़ा जिले के अन्य वरिष्ठ पत्रकार जिसमें प्रवीण काटकर(नव प्रदेश) अनंत श्रीवास्तव(ईएमएस) ललित साहू(ANI) सौरभ गुप्ता(IND24) अतुल गजभिए( साधना न्यूज़) अखिलेश राजपूत(ग्लोबल चैनल) साहुल सिंह सरेठा( पंजाब केशरी) आनंद सूर्यवंशी(भारत 24) नागेंद्र सिंह शक्रवार( इंडिया टाउन न्यूज़) राम ठाकुर(पंचायत दिशा) उत्तम सिंह ठाकुर(जनतंत्र टीवी) बीके पाठे( द सूत्र) संदीप चवरे(राज एक्सप्रेस) अनिल सराठे( इंडिया न्यूज इंडिया) दिनेश बन्देवार( जबलपुर दर्पण) आदि शामिल थे.