रामनगर (उत्तराखंड)। नैनीताल जिने के रामनगर नगर में बीते 28 फरवरी को एक युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद हुये बवाल को भड़काने के जुर्म में पुलिस ने कल एक पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक अन्य पत्रकार गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गया।
गिरफ्तार पत्रकार इफ्तखार हुसैन अपने आप को टाइम टीवी का संवाददाता बताता है जबकि दूसरा फरार दूसरा पत्रकार नदीम वारसी अपने आप को किसी साप्ताहिक अखबार का पत्रकार बताता है। पुलिस का कहना है कि घटना के दिन आरोपी पत्रकार उन्मादी भीड़ को उत्पात मचाने के लिये उकसाने का काम कर रहे थे। इफ्तखार हुसैन की गिरफतारी की खबर मिलते ही दूसरा पत्रकार गिरफ्तारी से बचने के लिये नगर से फरार हो गया। इस प्रकरण के बारे में अमर उजाला में प्रकाशित खबर इस प्रकार है…