सहारनपुर जिले के सिपाही गौरव कुमार के साथ 06 सितम्बर 2014 को हुई आपराधिक घटना में एफआईआर दर्ज नहीं होने के सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा डीजीपी को की गयी शिकायत की जांच डीआईजी सहारनपुर एन रविंदर को सौंपी गयी है.
आईजी लोक शिकायत मुथा अशोक जैन ने डीआईजी को आदेशित किया है कि वे इन आरोपों की जांच करा कर अपने स्तर से अग्रिम विधिक कार्यवाही करें और इस कार्यवाही से डीजीपी कार्यालय और शिकायतकर्ता को सूचित करें.
श्री गौरव के अनुसार रात लगभग 11:50 बजे कचहरी के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया, मारपीट कर उनका सरकारी कार्बाइन लूटने का प्रयास किया. गौरव ने एक का मोटरसाइकिल नंबर UP 11 R 6166 नोट कर लिया, 100 नंबर और थाना सदर को सूचना दी लेकिन उनका एफआईआर दर्ज नहीं किया गया और बाद में 16 सितम्बर को अभियुक्त पकड़ कर थाने आये पर इंस्पेक्टर, सदर बिजेंद्र सिंह यादव ने एकतरफा समझौता करा दिया.
कहीं कोई कार्यवाही नहीं होने पर श्री गौरव ने डॉ ठाकुर से इस मामले में ईमेल पर मदद मांगी थी.
मूल ख़बरः