देहरादून में आज तक और आईबीएन7 के रिपोर्टरों दिलीप सिंह राठौर व संजीव शर्मा पर मुकदमा दर्ज

Share the news

देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही है. दो न्यूज चैनलों के स्थानीय रिपोर्टरों पर मुकदमा दर्ज हो गया है. ये दो हैं आजतक के रिपोर्टर दिलीप राठौर और आईबीएन7 के रिपोर्टर संजीव शर्मा. आरोप है कि आज तक के रिपोर्टर ने बीते दिनों मीडिया सेंटर में एक-दूसरे व्यक्ति के साथ मार-पीट व गाली-गलोच कर दी थी.  बीच-बचाव करने आये दूसरे पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. इस कारण कई लोग दिलीप से नाराज हो गए. पीड़ित विरेंदर सिंह द्वारा दी गई शिकायत पर धारा चौकी में पुलिस ने आजतक और आईबीएन7 के रिपोर्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.  

पीड़ित विरेंदर सिंह ने भड़ास4मीडिया को बताया कि 10 नवंबर को दिए गए पार्थना पत्र पर आज तक के रिपोर्टर दिलीप सिंह राठौर और आईबीएन7 के संजीव शर्मा के दबावों के बावजूद पुलिस अधिकारियों ने घटना को सच मानते हुए मेरी रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एफआईआर की कापी भड़ास को मेल से भेजी जा रही है.  विरेंदर ने बताया कि आजतक के राज्य संवाददाता दिलीप सिंह राठौर और आईबीएन7 के संजीव शर्मा  ने मुझे प्रताड़ित किया.  मेरे जमीन के मसले में मुझसे बार-बार पैसे मांगते हैं. पैसे न देने पर बंद करा देने की धमकी देते हैं. इन्ह लोगों ने मेरे साथ मारपीट और गाली गलौच की. जान से मरने की धमकी भी दी. विरेंदर ने आरोप लगाया कि आजतक और आईबीएन7 के दोनों रिपोर्टरों ने दो साल में बहुत से लोगों से पैसे ले रखे है और जब उनसे कोई वापस मांगता है तो उसे चैनल की धमकी देते हैं.  



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Comments on “देहरादून में आज तक और आईबीएन7 के रिपोर्टरों दिलीप सिंह राठौर व संजीव शर्मा पर मुकदमा दर्ज

  • Sanjeev sharma ko to baat chodo dilip singh rathor ne dehradun ki media ko itna ganda kiya hua hai ki pucho mat dilip ke upar pahle bhi manla darj hp chuka hai.dilip singh rathor ne Harak se dhamka kar paise liye hai .dilip ke baare me kahte hai ki uska aaj tak pata nahi ki wo aaya kaha se hai.ise pahle kya karta tha.ha har bhid me ye jarur sunne ne milta hai ki dilip ke sidhe arun puri se sampark hai.chunavo me ho ya dilipali me andhi kaat rakhi thi.sanjeev sharma ko limhne me thodi bhagwaan ne imandari baksi hai wo bhi uske sath reh kar badnam galiyo me ghum raha hai.baki kya kya Kiya hai inhone bhgwan hi jaane

    Reply
  • mukesh sinha says:

    ये तो होना ही था इन दोनों ने गंध मचा कर रखी थी देहरादून मै दिवाली को गुजरे एक महीने से ऊपर हो चूका है और ये दोनों भाई अभी तक दिवाली की उगाही करने में लगे है जो कुछ भी हुआ गलत हुआ शायद अब इन की समज में आ गया होगा जो जैसा करता है वैसा भरता है

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *