अमर उजाला डाट काम लगातार उथल पुथल का शिकार बना हुआ है. जिंदगी भर टीवी में काम करने वालीं अलका सक्सेना को अमर उजाला डाट काम का एडिटर बनाकर लाया गया तो संपादक पद पर काम देख रहे दिनेश श्रीनेत ने इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के मुताबिक टाइम्स इंटरनेट से आए सेल्स के कुछ लोग अमर उजाला डाट काम पर पूरी तरह काबिज होना चाहते हैं इसलिए पहले विनोद वर्मा, फिर दिनेश श्रीनेत का परेशान किया जाता रहा. उपर से अलका सक्सेना को संपादक बनाकर ला दिया गया है.
बताया जा रहा है कि अमर उजाला प्रबंधन अब डिजिटल टीवी लाना चाहता है जिसके लिए उसे टीवी के पुराने व अनुभवी चेहरे की जरूरत है. इस पैरामीटर पर अलका सक्सेना उपयुक्त पात्र हैं. दिनेश श्रीनेत लंबे समय से अमर उजाला के साथ थे और बेहद प्रतिभाशाली पत्रकार माने जाते हैं. दिनेश बेहद विनम्र, तटस्थ और प्रोफेशनल पत्रकार हैं. चर्चा है कि वे अलका सक्सेना के आने के कारण या अन्य किसी आंतरिक राजनीति की वजह से संस्थान नहीं छोड़ रहे बल्कि उन्हें एक बड़ी मीडिया कंपनी में ठीकठाक पद, पैकेज व प्रोजेक्ट मिला है. इसका खुलासा जल्द दिनेश श्रीनेत कर सकते हैं.
मूल खबर…
अलका सक्सेना बनीं अमर उजाला डॉट कॉम की एडिटर