अहमदाबाद। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि उनका मंत्रालय राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो को निजी टीवी चैनलों की तर्ज़ पर पॉपुलर करने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करेगा। उन्होने कहा कि दूरदर्शन और ऑल इण्डिया रेडियो को ऑडीएंस की पहली पसन्द बनाना ही उनका लक्ष्य है।
जावड़ेकर ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन के प्रसारण को सभी डीटीएच और केबल टीवी नेटवर्क्स पर पूरी तरह अनिवार्य करने जा रही है, ताकि सभी दर्शक चाहे वो किसी भी टीवी नेटवर्क की सर्विस ले रहे हों दूरदर्शन देख सकें। उन्होने कहा कि इस संदर्भ में जनता द्वारा भेजे गए सुझावों पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।