नई दिल्ली। दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड के कक्षा 11 के छात्र साहिल बंसल ने सबसे कम उम्र के मुख्य संपादक के तौर पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। साहिल ने हाल ही में इंकस्पायर नाम की कला पत्रिका शुरू है जिसके संस्थापक, सीईओ, मुख्य संपादक वे ही हैं। साहिल ने बताया कि इंकस्पायर के लिए 60 लोग काम करते हैं जिनमें अधिकांश स्कूल जाने वाले किशोर हैं। इंकस्पायर की टीम ने अब तक 600 लोगों को जोड़ा है जिनमें फोटोग्राफर, ग्राफिक डिज़ाइनर, संगीतकार प्रमुख हैं।
सीबीएसई व डीपीएस की ओर से साहिल को स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। सीबीएसई के चेयरमैन विनीत जोशी ने साहिल को लिखे बधाई पत्र में कहा कि वह इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि अपने विकास व लाभ के लिए तकनीक का कैसे सदुपयोग किया जाए। साहिल ने बताया कि इंकस्पॉयर का उद्देश्य बड़े कलाकारों तक पहुंचना है। वह भारत में प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में क्रांति लाना चाहते हैं।
Comments on “कक्षा 11 का छात्र बना कला पत्रिका का मुख्य संपादक, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज”
badhai….