नेटवर्क18 डिजिटल की सीईओ दुर्गा रघुनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होने इसी वर्ष अप्रैल में नेटवर्क18 डिजिटल ज्वाइन किया था और वे इसकी सभी डिजिटल कंटेंट साइटो के संचालन के लिए जिम्मेदार थीं। फर्स्टपोस्ट की सीईओ भी रहीं रघुनाथ 2010 में नेटवर्क18 ग्रुप से जुड़ीं थीं। वे द वॉल स्ट्रीट जर्नल, लाइवमिंट डॉटकॉम के साथ भी काम कर चुकीं हैं।