निजी एफएम रेडियो चरण तीन के विस्तार के तहत 69 शहरों में पहले बैच के 135 एफएम चैनलों की ई-नीलामी के दूसरे दिन बोलियों के चार और दौर हुए. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि बोलियों के चार दौर हुए. आधिकारिक बयान के अनुसार अभी तक बोलियों के कुल आठ दौर हो चुके हैं.
69 शहरों में पहले बैच के 135 एफएम चैनलों की ई-नीलामी कल शुरू हुई थी. बयान के अनुसार दूसरे दिन की बोलियों के बाद 55 शहरों में 79 चैनल अस्थायी तौर पर विजेता चैनल बन गए हैं. इन बोलियों की कुल कीमत 479 करोड़ रूपये रही. इस नीलामी में 26 बोली लगाने वालों ने भाग लिया.