केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन संचालित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ, इण्डिया) की साइट पिछले कई दिनों से डाउन चल रही है या डाउन कर दी गई है, जिससे मजीठिया की लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों को अपनी ईपीएफ पासबुक निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जैसे-जैसे श्रम विभाग में मजीठिया दावा पेश करने की तारीख नज़दीक आती जा रही है, वैसे ही इस साइट पर हैवी वर्कलोड का बहाना जताते हुए पासबुक प्रिंट निकालने से इनकार कर दिया जा रहा है। अब यह कोई टेक्निकल फॉल्ट है या श्रम विभाग की अखबार मालिकों से मिली-भगत, जांच का विषय है। परेशान अनेक पत्रकारों को अंदेशा है कि यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।