100 करोड़ फिर 500 करोड़ रूपये उगाहते वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री पुत्र देवेंद्र तोमर का एक और कारनामा सामने आया है। इस कारनामें में मंत्री पुत्र का विदेश में 100 एकड़ जमीन पर गाँजे की खेती करने संबंधित एक वीडियो एक्स पर वायरल हुआ है। मंत्री पुत्र को लेकर लगातार यह तीसरा बड़ा खुलासा हुआ है।
एक्स पर 6 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो साझा करते हुए पत्रकार कृष्णकांत ने लिखा है, ‘मंत्री पुत्र देवेंद्र तोमर के जो वीडियो वायरल हुए, उसमें वे 100 या 500 करोड़ की नहीं, पूरे 10,000 करोड़ की डील कर रहे थे। वीडियो कॉल पर मंत्री पुत्र से बात कर रहे शख़्स ने वीडियो जारी पूरी बातचीत की पुष्टि की। मंत्री पुत्र ने विदेश में गाँजे की खेती के लिये 100 एकड़ ज़मीन भी ख़रीदी है। बताइए, इन मंत्री जी को मोदी जी क्या इनाम देंगे?’
बता दें कि सोमवार 13 नवंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री व मौजूदा एमपी की दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र सिंह तोमर का पैसे के लेन-देन को लेकर एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें 500 करोड रुपये के लेनदेन की बातचीत की जा रही है। इस वीडियो में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के जरिये पैसे के लेनदेन की बातचीत दिख रही है। ये एक नहीं बल्कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री के बेटे का पहला वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसके द्वारा 100 करोड़ रुपये के लेनदेन की बात सुनी जा रही थी।
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने “नरेंद्र सिंह तोमर को बर्खास्त किए जाने और उन्हें पद से हटाकर जांच कराए जाने के साथ इनकम टैक्स व सीबीआई इन्वेस्टिगेशन की मांग की है। दूसरी तरफ 100 करोड़ रूपयों की लेनदेन का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री पुत्र देवेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना की सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराने के साथ कहा था, ‘कूटरचित वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।’ हालांकि भड़ास सोशल प्लेटफार्म पर वायरल संबंधित किसी भी वीडियोज की पुष्टी नहीं करता.