जयपुर। सुभाष चौक थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया। ये निर्माणाधीन मकानों की फोटो खींचकर मकान मालिकों को गलत निर्माण करने की बात कहते और अपने अखबार में ख़बर प्रकाशित करने की धमकी देकर रुपए ऐंठते थे। गिरफ्तार छोटू सिंह उर्फ निहाल सिंह (30) और रविन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता (45) मंगलवार को कंवर नगर निवासी भरत नाभनानी के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे और फोटो खींच ली। इसके बाद भरत से कहने लगे कि वो गलत निर्माण करा रहे हैं।
इस पर भरत ने उनको नगर निगम का अनुमति पत्र दिखाया लेकिन वे नहीं माने और काम रुकवाने की धमकी देकर 5000 रुपए की मांग की। भरत ने आप-पास के लोगों को बुला लिया। लोगों ने दोनो को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। उनके पास कैमरा, मोबाइल, दिवाकर एक्सप्रेस साप्ताहिक अखबार के विशेष संवाददाता का आईडी कार्ड और नकदी मिली। उनके विजिटिंग कार्ड पर ‘सब पर नज़र सबकी खबर’ लिखा हुआ था।
गौरतलब है कि दिवाकर एक्सप्रेस जयपुर के एक नामी बिल्डर का अखबार है और पिछले दो साल से प्रिंट नहीं हो रहा है।