जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे FIRST INDIA News ने एक और ऊँची छलांग लगाई है. यह चैनल Tata Sky के 1133 नंबर पर आ गया है. FIRST INDIA न्यूज़ एयरटेल पर 361 नंबर पर पहले से ही मौजूद है.
जगदीश चंद्रा ने जबसे First India news ज्वाइन किया है, चैनल के तेवर-कलेवर में जबरदस्त बदलाव आ गया है. यह चैनल राजस्थान के रीजनल न्यूज के मामले में तेजी से नंबर वन की तरफ बढ़ चुका है. इस चैनल को अब नेशनल पर्सपेक्टिव के हिसाब से भी संचालित किया जा रहा है.