कोरोना भगाने की ये अद्भुत कला सिर्फ हिंदुस्तान में है….
मैडम बलरामपुर की बीजेपी महिला जिलाघ्यक्ष मंजू तिवारी हैं…. दीया जलाने के लिए बोला गया था तो कोरोना को मारने के लिए रिवॉल्वर निकाल लाईं…।
अब किसी मेडिल किट की ज़रूरत नहीं है…। गोली चलाइये कोरोना भगाइये…।
मैडम ने बाकायता कोरोना भगाने के लिए रिवॉल्वर से फायरिंग की और अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करके अपनी बीजेपी कार्यकर्ता होने का सबूत भी दिया…।
जाहिलों की जमात हर तरफ है….। जगह जगह मौलाना साद हैं…। बस दिमाग खोलकर अपने आस पास झांकने की ज़रूरत है….।
देखें वीडियो-
युवा टीवी पत्रकार प्रशांत शुक्ल की वॉल से.