मुगलसराय- बनारस से छपने वाले हिन्दुस्तान अखबार ने 20 जुलाई को एक ऐसी घटना की खबर प्रकाशित कर दी जो हुई ही नहीं थी। ये कारनामा है मुगलसराय हिन्दुस्तान में रेलवे बीट कवर कर रहे पत्रकार का। छपी खबर के अनुसार गृह मंत्रालय द्वारा कांवरियों पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनज़र जारी हुए हाई एलर्ट के बाद मुगलसराय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने 19 जुलाई को चेकिंग अभियान चलाया था। अखबार ने इसकी फोटो भी छाप दी जिसमे आरपीएफ और जीआरपी के एसएचओ के साथ जवान चेकिंग कर रहे हैं।
खबर पढ़ने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के लोग भौंचक्के रह गए। पता चला की न तो किसी तरह का एलर्ट था और न ही कोई चेकिंग ही की गयी थी और तो और जिस जीआरपी इन्स्पेक्टर की फोटो छापी गयी थी वो उस दिन मुगलसराय में थे ही नहीं। वे ऑफीशियल काम से बाहर गए हुए थे। वहीं इस फर्जी खबर पर कार्यवाही करते हुए आरपीफ व जीआरपी हिन्दुस्तान अखबार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
भड़ास को भेजे गए पत्र पर आधारित।
Comments on “हिन्दुस्तान मुगलसराय ने छापी कांवरियों पर आतंकी हमले की आशंका की फर्जी ख़बर”
har khabar ko breaking aur masaledar bnanan hindustan ki purani pratha hai