जागरण के बाद अब हिन्दुस्तान भी आचार संहिता उल्लघंन के दायरे में आ गया है। हिन्दुस्तान मुरादाबाद के संपादक सूर्यकांत द्विवेदी इसकी चपेट में आ गए हैं। असल में सोमवार को संभल जिले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली थी। हिन्दुस्तान ने इसकी कवरेज पेज एक पर प्रमुखता के साथ की। अंदर पेज तीन पर भी कई फोटो लगाए। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन हिन्दुस्तान वालों ने प्रत्याशियों से दस हजार कापी बुक करा ली कि हम आपकी कवरेज अच्छी करेंगे, आप हमारी कापी खरीद लो।
मंगलवार को दिन में जब प्रत्याशी के लोग अपने क्षेत्र में हिन्दुस्तान अखबार बंटवा रहे थे तो दूसरे दल के लोगों ने आयोग में शिकायत कर दी। पुलिस हरकत में आई और गाड़ी व अखबार जब्त कर लिया। पुलिस यह जानने में लगी है कि आखिर जब प्रचार खत्म हो गया तो हिन्दुस्तान के प्रकाशक ने कैसे प्रचार के लिए अपना अखबार दे दिया। क्या अखबार के संपादक को ये मामूल था कि अखबार की प्रतियां प्रत्याशी ने बुक कराई। संपादक ने इसे रोका क्यों नहीं। संपादक को अगर ये मालूम था तो उसे यह सब रोकना चाहिए था। खैर जो भी हो, लेकिन पुलिस अखबार पर शिकंजा कसने को तैयार बैठी है।