देशभर के 10 फीसदी डिजिटल ऑडियंस तक पहुंचने का लक्ष्य… पूरी दुनिया में डिजिटल मीडिया अपना पैर तेजी से पसार रहा है. बीते कुछ वर्षों में रेडिओ, समाचारपत्र और टीवी के बाद खबरों के लिए देश की आबादी ने न्यूज़ पोर्टल की ओर अपना रुख किया है. इंटरनेट की सरल उपलब्धता ने सोशल मीडिया को जन्म दिया है. नतीजतन हर तरह की खबरें लोगों तक पहुंच रही है जो कि कई बार सही भी नहीं होती. हाल ही में खबरों की दुनिया में देश के दो न्यूज़ पोर्टल एक साथ आये है. इनके नाम HW News और South Live हैं.
HW News ने South Live के साथ करार किया है. HW News देश में राजनीति की खबरों के लिए जाना जा रहा है जबकि South Live केरल में खबरों के लिए अपनी पहचान बना चुका है. इस करार के साथ ही देश की कुल डिजिटल आबादी में से 10 फीसदी ऑडियंस तक इनकी पहुंच हो जाएगी. HW News के चेयरमैन सुजीत नायर ने कहा कि हम भरोसेमंद और जमीनी पड़ताल के बाद ही खबर प्रकाशित करते हैं और राजनीती के हर दांव-पेंच पर अपनी पैनी नजर रखते हैं. लगभग एक करोड़ सत्तर लाख प्रति महीने की वेबसाईट पेज व्यूज के साथ हम अग्रणी हैं.