Abhishek Srivastava : दिवाली पर अखबारों और चैनलों में पत्रकारों को मिलने वाली बख्शीश को लेकर कई दिलचस्प किस्से बनते हैं। मसलन, इस बार इंडिया न्यूज़ में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। विनोद शर्मा मय परिवार चुनाव हार चुके हैं, लिहाजा 2 नवंबर बीतने के बाद भी यहां अब तक किसी को वेतन नहीं मिला है। दीपक तले अंधेरा छा रहा है और विनोद शर्मा का चुनाव चिन्ह ‘सिलेंडर’ ब्लास्ट करने वाला है क्योंकि दिवाली पर जो कथित इलेक्ट्रिक केतली सबको बख्शीश में दी गई है, उसमें पानी के अलावा कुछ नहीं बनाया जा सकता।
दरअसल, इंडिया न्यूज़ की केतली पर स्पष्ट दिशानिर्देश लिखे हैं कि इसमें चाय समेत कोई भी खाद्य या पेय पदार्थ तैयार नहीं किया जा सकता। सुनने में आ रहा है कि छोटे कद के कुछ प्रशिक्षु पत्रकार सवेरे दफ्तर जाने से पहले जल्दी में इससे गीज़र का काम ले रहे हैं और केतली भर-भर के नहा रहे हैं।
युवा पत्रकार और एक्टिविस्ट अभिषेक श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से.
Comments on “विनोद शर्मा मय परिवार चुनाव हार चुके हैं, इसलिए दीपक तले अंधेरा छा रहा है…”
अभिषेक श्रीवास्तव ji this is not communism this capitalist country ,poonjiwad me they can hire and fire ,barkhast any time.Lal Salaam
hahahaha sahi likha hai , vinod sharma aur uske ladke sab apne nashe main choor the aur akhbaar ka jimma 1 boodhe experienced chor rakesh sharma jo sala 5 paise ka aadmi nahi hai usse CEO bana diya to result to aisa hi aana tha na . good to see their situation .