न्यूज चैनलों के पर्दे भले जगमग दिखते हों लेकिन उनके भीतर की कहानी काफी जटिल, छल-कपट से पूर्ण और अलोकतांत्रिक होती है. दुनिया को नियम-कायदे के पाठ पढ़ाने वाले न्यूज चैनलों की खुद की उपज में बहुत कुछ माल-मैटेरियल गैर-कानूनी तरीके का लगा होता है. इंडिया वायस नामक न्यूज चैनल के एक इनवेस्टर ने एक पत्र लिखा है. चैनल के डायरेक्टरों के नाम. इस पत्र में उसने अपनी पीड़ा का बयान किया है.
पढ़ें आप और देखें इस टीवी मीडिया का हाल….
One comment on “‘इंडिया वायस’ न्यूज चैनल का इनवेस्टर रो रहा है, पैसे वापस मिलने की जगह मिल रहीं धमकियां, पढ़ें पत्र”
मैं तो India voice में रहा हूँ जब तक Abhinov थे सिर्फ़ धमकाने के सिवा कुछ नहीं किया ।ये भाई साहब पत्रकारों को अपने ड्राइवर से करते थे अपने साथ हथियार लिए कुछ लोगों रख रखा था इनको कौन डरा सकता था