आगरा। आई नेक्स्ट में छपी एक ख़बर से आहत फ्रेन्ड्स कॉलोनी, न्यू शाहगंज निवासी प्रतिमा भार्गव ने संपादक को नोटिस भेजा है। 9 अप्रैल 2014 को आई नेक्स्ट ने ‘पत्नी को देख पति हुआ गायब’ हेडिंग से एक ख़बर छापी थी जिसमें एक महिला दीप्ती(बदला हुआ नाम) ने प्रतिमा पर कई आरोप लगाए गए थे। प्रतिमा का कहना है कि आई नेक्स्ट में छपी ख़बर पूरी तरह झूठी और मनगढ़ंत है। उनका कहना है कि ख़बर छापने से पहले तथ्यों की जांच नहीं की गयी और जानबूझकर खबर में उनका और उनके पति का नाम दिया गया। प्रतिमा का कहना है कि वो एक समाज सेविका हैं और इस ख़बर से समाज में उनकी छवि खराब हुई है।
नोटिस द्वारा आई नेक्स्ट को स्थिति स्पष्ट करने के लिए15 दिनों का समय दिया गया था। 15 दिन बीत जाने के बाद भी आई नेक्स्ट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी। प्रतिमा अब कानूनी कार्यवाही करने का विचार कर रही हैं।
भड़ास को भेजे गए पत्र पर आधारित।
Comments on “आई नेक्स्ट की ख़बर से आहत आगरा की समाज सेविका ने संपादक को भेजा लीगल नोटिस”
Use editor banaya kisne.Jane kitno ko naukri se nikalva diya.ek do ki naukri phir khane ke chakkar me hai.