हर जिले में पत्रकारों के बीच आपसी मारकाट मची रहती है. एक दूसरे को नीचा दिखाने की साजिशें चलती रहती हैं. यही हो रहा है यूपी के महोबा जिले में. यहां पत्रकार इरफान पठान को कई पत्रकारों ने टारगेट किया हुआ है. नमक मिर्च लगाकर झूठी सच्ची खबरें यहां वहां छापते छपवाते रहते हैं. इसी सबसे परेशान और दुखी इरफान पठाने ने महोबा के पत्रकारों अनुज शर्मा, रशीद कुरैशी, सौरभ अग्रवाल, सीतापाल को लीगल नोटिस भेजा है.
बुंदेलखंड के महोबा जनपद में वरिष्ठ टीवी पत्रकार इरफान पठान से ईर्ष्या रखने वाले लोगों द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई जिस पर पत्रकार इरफान पठान ने चार लोगों को नोटिस भेजा है। महोबा जनपद के चर्चित व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में आरोपी तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार जेल में बंद हैं। इसी मामले में मृतक व्यापारी के परिजनों ने अनुज शर्मा नामक यूटूबर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसकी खबर को पत्रकार इरफान पठान ने दैनिक भास्कर डिजिटल में में प्रकाशित किया था।
इसी खबर के चलते ही अनुज शर्मा द्वारा अपने साथियों सौरभ अग्रवाल, रशीद कुरैशी और एक युवती सीतापाल द्वारा साजिश के तहत भ्रामक ख़बरें पत्रकार इरफान पठान के खिलाफ चलाकर बदनाम किया गया। न्यूज़ नेशन/ न्यूज़ स्टेट उत्तरप्रदेश व दैनिक भास्कर में काम कर रहे पत्रकार इरफान पठान के अधिवक्ता ने उनकी छवि को धूमिल करने वाले न्यूज़1इंडिया व महोबा न्यूज़ यूट्यूबर अनुज शर्मा, न्यूज़ इंडिया पत्रकार रशीद कुरैशी, प्राइम न्यूज़ पत्रकार सौरभ अग्रवाल व एक युवती सीतापाल को नोटिस भेजा है। इरफान पठान संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड प्रभारी भी हैं।
देखें लीगल नोटिस की कॉपी-


