खबर है कि दैनिक जागरण के निदेशक मंडल से इसके तीन स्वतंत्र निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे का कारण अपनी व्यस्तता बताया है. इन तीनों के नाम हैं- गेविन के. ओ. रेली, रशीद मिर्जा और विक्रम बख्शी. 31 जुलाई को हुई दैनिक जागरण की बोर्ड मीटिंग में इन तीनों ने इस्तीफा दिया और इनका इस्तीफा कुबूल भी कर लिया है.
जागरण प्रकाशन लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग में चार नए लोगों को स्वतंत्र निदेशक के पद पर रखे जाने का प्रस्ताव शेयर होल्डर्स से किया गया. इनके नाम हैं- अनीता नय्यर, डा. पुनीत कुमार सिन्हा, जयंत डावर और रवि सरदाना. इनकी नियुक्ति जागरण प्रकाशन लिमिटेड की सालाना जनरल बाडी मीटिंग में फाइनल हो जाएगी. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिए गए फैसले की जानकारी मुंबई स्टाक एक्सचेंज को दे दी गई है.