नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से उद्योगपति नवीन जिंदल के खिलाफ ज़ी मीडिया की ओर से कथित तौर पर चलाए जा रहे नकारात्मक अभियानों की जांच करने को कहा है। आयोग ने कहा कि मंत्रालय इस बात की जांच करे कि क्या जी मीडिया अपनी दुश्मनी निकालने के लिए नवीन जिंदल के खिलाफ झूठी और उनके सम्मान को चोट पहुंचाने वाली खबरें प्रसारित कर अपने ब्रॉडकास्टिंग लाइसेंस का दुरुपयोग कर रहा है।
नवीन जिंदल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि जी मीडिया के चैनलों ने 20 मार्च से 2014 से 14 नवंबर 2014 के दौरान उनके खिलाफ 3162 बार आपत्तिजनक, गुमराह और मनगढ़ंत खबरों का प्रसारण किया। शिकायत में कहा गया है कि जी मीडिया और उसके संपादक सुधीर चौधरी ने जानबूझ कर उनके खिलाफ ऐसी खबरें प्रसारित कीं, जिनसे उनकी गरिमा को चोट पहुंचती है। ऐसा करके वे अपने ब्रॉडकास्टिंग लाइसेंस का दुरुपयोग कर रहे हैं।