फारवर्ड प्रेस के सहयोगी प्रकाशन ‘द मार्जनाइज्ड’ को हिंदी से अंग्रेजी अनुवादकों की आवश्यकता है। अगर आप द्विभाषी (हिंदी से अंग्रेजी व अंग्रेजी से हिंदी) भी हों तो और बेहतर। हमारे पिछले विज्ञापन के प्रतिउत्तर में ‘अंग्रेजी से हिंदी’ अनुवाद करने वाले साथी तो उपलब्ध् हो गये हैं, लेकिन ‘हिंदी से अंग्रेजी’ अनुवादकों की कमी अब भी बनी हुई है। किताबें दलित-बहुजन मुद्दों पर केंद्रित होंगी। उचित पारिश्रमिक देय।