युवा पत्रकार जितेंद्र भाटी ने भारत एक्सप्रेस को कहा अलविदा और टीवी 27 न्यूज़ में नई शुरुआत की है. यहां पर वह करेस्पांडेंट ग़ाज़ियाबाद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

इसके पहले जितेंद्र भाटी भारत एक्सप्रेस न्यूज में ग़ाज़ियाबाद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। भाटी ने भारत एक्सप्रेस टीम का धन्यवाद किया जिसने रिपोर्टिंग में बेहतरीन साथ दिया और टीम वर्क किआ। भारत एक्सप्रेस न्यूज से पहले भाटी इंडिया वॉइस चैनल में ब्यूरो चीफ ग़ाज़ियाबाद का कार्यभार देख रहे थे।
जितेंद्र भाटी ने पत्रकारिता की शुरुआत ग़ाज़ियाबाद से 2011 में की थी।