धारदार रिपोर्टिंग में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले पत्रकार जितेंद्र सूर्यवंशी के लंबे अरसे बाद राजधानी भोपाल लौटने की खबर है।
दैनिक भास्कर, पत्रिका, नवदुनिया/नईदुनिया, राज एक्स्प्रेस सहित अन्य अखबारों में अपनी सेवाएं दे चुके जितेंद्र सूर्यवंशी अब भोपाल से जल्द शुरू हो रहे ‘जय स्वतंत्र भारत’ समाचार पत्र से जुड़ने जा रहे हैं।
जितेंद्र सूर्यवंशी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल में ‘जय स्वतंत्र भारत’ समाचार पत्र की लांचिंग के लिए उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। ‘जय स्वतंत्र भारत’ मध्य प्रदेश के ग्वालियर का दैनिक समाचार पत्र है जो यहां सालों से प्रकाशित हो रहा है।
खबर है कि भोपाल के बाद यह समाचार पत्र प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और जबलपुर शहर से भी शुरू होगा।