अमर उजाला, देहरादून में कंसलटेंट के रूप में कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव ने अपनी नई पारी हल्द्वानी में उत्तर उजाला से प्रारंभ की है. उन्हें यहां एडिटोरियल इंचार्ज बनाया गया है. बताया जा रहा है कि उत्तर उजाला हल्द्वानी से बाहर भी अपने विस्तार की योजना बना रहा है, इसलिए प्रमोद श्रीवास्तव को अखबार से जोड़ा गया है. प्रमोद अपने ढाई दशक के करियर में लंबे समय से उत्तराखंड की पत्रकारिता में सक्रिय हैं.
सन 1989 लखनऊ में दैनिक आज से अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रमोद कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने अमर उजाला के साथ मेरठ, कानपुर और देहरादून यूनिटों में लंबी पारियां खेली हैं. हिंदुस्तान के साथ बनारस, लखनऊ में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रहे हैं. इसके अलावा दैनिक जागरण को नैनीताल को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. प्रमोद राष्ट्रीय सहारा, देहरादून तथा जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ के साथ भी सीनियर पद पर काम कर चुके हैं. फिलहाल अब उनको उत्तर उजाला के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है.
Comments on “उत्तर उजाला, हल्द्वानी के एडिटोरियल इंचार्ज बने प्रमोद श्रीवास्तव”
दरअसल वास्तविकता तो यह है कि इतनी जगह काम करने के बाद जब कही दाल नहीं गली तो अब उत्तर उजाला मे कुछ करने (?????) निकले है।
— ना तीन मे है ना तेरह मे………!!–
pramod ji ka mobile no. ho to koi de
AB kaun faus gaya iske chakkrr main,,,,,,
Uttar Ujwala e paper band kyu ho gaya hai