Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पत्रकार को पीट पाट बेहोश करने के बाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा के चेन से टांग बेड में बांध दिया! देखें तस्वीर

पत्रकारों के लिए ये देश नरक की तरह हो गया है। क्रूरता और राक्षसपने में पुलिस सारी सीमाओं को पार कर चुकी है। बलिया में निर्दोष पत्रकारों को जेल भेजने, सीधी में अधनंगा करने के बाद अब पत्रकार को पुलिस द्वारा बुरी तरह पीट कर अस्पताल में बेड से पैर बांधे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

नीलगिरी से खबर है कि यहाँ के पत्रकार लोकनाथ को पुलिस वालों ने बुरी तरह घायल कर बालसोर के अस्पताल में भर्ती कराया है और पैर को बेड से बांध दिया है। इस बाबत इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने विस्तार से खबर का प्रकाशन किया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पढ़ें खबर-

गिरीश मालवीय लिखते हैं-

“किल द मैसेंजर”… पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर सरकारी दमन चक्र चरम पर है। आज व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर को फेसबुक पर पेपर का तथाकथित स्क्रीन शॉट डालने के लिए गिरफ्तार कर लिया। कल दिन भर सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के सीधी जिले के थाने में बंद पत्रकारों की बदन पर मात्र अंडर वियर पहनी हुई अर्द्ध नग्न तस्वीरें वायरल होती रही….. कुछ दिन पहले बलिया में पेपर लीक होने के मामले में कई पत्रकारों को प्रशासन ने जेल भेज दिया इस पर कई जगह विरोध प्रदर्शन हुआ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सीधी जिले वाली घटना में तो थाने में कपड़े उतरवाए और उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ताकि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा सके।

बलिया में अमर उजाला के पत्रकार अजित ओझा को थाने पर तीन घंटे तक इसलिए बैठाकर रोका गया कि उन्होंने पेपर लीक होने वाली खबर छाप दी। अजित ने बताया कि बताया कि हाईस्कूल का भी पेपर लीक हुआ, प्रशासन को बताया भी लेकिन उसी लीक पेपर पर परीक्षा ले ली गई। बाद मे बलिया में पेपर लीक होने के मामले में कई पत्रकारों को प्रशासन ने जेल भेज दिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बलिया में हुई घटना की ही तरह व्हिसल ब्लोअर और आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय को आज सुबह प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की शिक्षक पात्रता परीक्षा का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। परीक्षा के पेपर का जो स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल था उसमें नाम लक्ष्मण सिंह दिख रहा था. डॉ. राय ने इसी स्क्रीन शॉट को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर पूछा था- लक्ष्मण सिंह आखिर कौन है? मात्र अंडर इतने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यानि पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए और कोई सामाजिक कार्यकर्ता या पत्रकार यह सूचना पब्लिक में दे तो उल्टा उसी पर ही मुकदमा दर्ज कर लो , यह तो वही बात हुईं कि जो व्हिसल ब्लोअर बने उसे ही अपराधी मान लिया जाए…..

Advertisement. Scroll to continue reading.

दरअसल व्हिसल ब्लोइंग किसी पुरुष या महिला का ऐसा कार्य है, जो सार्वजनिक हित में विश्वास रखता है। यदि वह देखता है कि किसी संगठन या संस्थान में कोई भ्रष्ट, अवैध, धोखाधड़ी या हानिकारक गतिविधि चल रही हो, तो वह व्हिसल ब्लोअर सार्वजनिक हित को संगठन के हित से ऊपर रखते हुए उस गतिविधि को समाज के सामने लाने का प्रयास करता है……. लेकिन तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने वाली सरकार ऐसे कृत्य को पसंद नही करती और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने के बजाए सूचना देने वाले ऐसे व्हिसल ब्लोअर/मैसेंजर को ही दोषी मानकर उसके विरुद्ध कार्यवाही करती है। यह रवैया लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Amit

    April 8, 2022 at 11:08 am

    Punjab me PTC ke head ko utha liya ye bhi jod dete chacha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement