बेरूत। सीरिया के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में पत्रकारों के गाड़ी पर हुए एक मिसाइल हमले में टेलीविजन चैनल ‘ओरियंट न्यूज’ के तीन पत्रकारों की मौत हो गई। कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) ने बुधवार को बताया कि यह हमला सोमवार को शेख मेसकिन के निकट हुआ। सीपीजे ने चैनल के हवाले से बताया कि इस हमले में पत्रकार रामी अस्मी और यूसुफ अल-दोस तथा कैमरामैन सलीम खलिल मारे गए।
सीपीजे ने बताया कि हालांकि स्वतंत्र रूप से अभी यह पुष्टि नहीं की जा सकती की कि इस मिसाइल हमले का उद्देश्य पत्रकारों की कार थी या सीरियाई सेना। सीरियाई सरकार से इस संबंध में अभी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।