Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

शिवसेना-बीजेपी बैठक कवर करने गए पत्रकारों को होटल प्रबंधन ने गेट के बाहर रोका, देर रात तक खड़े-खड़े हलकान हुए मीडियाकर्मी

Dhiraj wrote: “कुत्तों को प्रवेश, लेकिन पत्रकारों को नहीं। पत्रकारों की स्थिति कुत्तों से भी बदतर है, इसका अनुभव कल रात बांद्रा के एक पंचसितारा होटल में आया। हालांकि इस होटल का नाम भी मैं लेना नहीं चाहता, लेकिन होटल प्रबंधन की मानसिकता पता चले इसलिए बता देता हूं, होटल का नाम है sofitel। कल रात शिवसेना बीजेपी और अन्य दलों के नेताओ की सीटों के बंटवारे के लिए बैठक इस होटल में थी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रिंट के दो पत्रकार उपस्थित थे। सभी गेट के बाहर खड़े थे। बीकेसी ऐसा इलाका है जहां दिन में खाने के लाले पड़ते है तो रात को क्या हालत होती होगी इसका अंदाजा आप लगा सकते है। काफी देर रुकने के बाद होटल में जाकर कॉफी पीने की इच्छा कुछ पत्रकारों को हुई।

<p>Dhiraj wrote: "कुत्तों को प्रवेश, लेकिन पत्रकारों को नहीं। पत्रकारों की स्थिति कुत्तों से भी बदतर है, इसका अनुभव कल रात बांद्रा के एक पंचसितारा होटल में आया। हालांकि इस होटल का नाम भी मैं लेना नहीं चाहता, लेकिन होटल प्रबंधन की मानसिकता पता चले इसलिए बता देता हूं, होटल का नाम है sofitel। कल रात शिवसेना बीजेपी और अन्य दलों के नेताओ की सीटों के बंटवारे के लिए बैठक इस होटल में थी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रिंट के दो पत्रकार उपस्थित थे। सभी गेट के बाहर खड़े थे। बीकेसी ऐसा इलाका है जहां दिन में खाने के लाले पड़ते है तो रात को क्या हालत होती होगी इसका अंदाजा आप लगा सकते है। काफी देर रुकने के बाद होटल में जाकर कॉफी पीने की इच्छा कुछ पत्रकारों को हुई।</p>

Dhiraj wrote: “कुत्तों को प्रवेश, लेकिन पत्रकारों को नहीं। पत्रकारों की स्थिति कुत्तों से भी बदतर है, इसका अनुभव कल रात बांद्रा के एक पंचसितारा होटल में आया। हालांकि इस होटल का नाम भी मैं लेना नहीं चाहता, लेकिन होटल प्रबंधन की मानसिकता पता चले इसलिए बता देता हूं, होटल का नाम है sofitel। कल रात शिवसेना बीजेपी और अन्य दलों के नेताओ की सीटों के बंटवारे के लिए बैठक इस होटल में थी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रिंट के दो पत्रकार उपस्थित थे। सभी गेट के बाहर खड़े थे। बीकेसी ऐसा इलाका है जहां दिन में खाने के लाले पड़ते है तो रात को क्या हालत होती होगी इसका अंदाजा आप लगा सकते है। काफी देर रुकने के बाद होटल में जाकर कॉफी पीने की इच्छा कुछ पत्रकारों को हुई।

साहिल जोशी, उमेश कुमावत आदि पत्रकार अंदर जाने लगे तो रोक दिया गया। कहा पत्रकारों को अंदर इजाजत नहीं है। बिना कैमरा अंदर कॉफी शॉप में ग्राहक के रूप में जाने से रोक दिया गया। काफी बहस के बाद भी अंदर नहीं छोड़ा गया। एक महिला पत्रकार को टॉयलेट जाना था, पुरुष पत्रकार तो बाहर भी हल्का हो सकते थे, लेकिन महिला पत्रकार क्या करती? सिक्योरिटी गार्ड से रिक्वेस्ट करने के बाद उसने अंदर फ़ोन पर मैनेजर से बात की और जिस तरह एक कैदी को ले जाते है उस तरह वह उस महिला पत्रकार के साथ टॉयलेट तक गया और फिर उसे बाहर ले आया ताकि वो कॉफी शॉप में न जाये।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार मुंबई के लगभग हर पंचसितारा होटल में जाते है, लेकिन इतने बुरी तरह कभी अपमानित नहीं हुए। कुत्तो को अंदर छोड़ा जा रहा था, लेकिन पत्रकारों को केवल पत्रकार होने की वजह से जेब से पैसे खर्च कर भी कॉफी पीने नहीं छोड़ रहे थे। कुछ पत्रकार डायबिटीज से त्रस्त थे उन्हें थोड़ी थोड़ी देर कुछ खाना जरुरी था, जो वो नहीं कर पा रहे थे। भारतीयों को होटल में प्रवेश मिले इसलिए टाटा ने ताज होटल का निर्माण किया, लेकिन आजाद हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी मालिक के होटल में हिंदुस्तानियो को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर इस होटल के मालिक और प्रबंधन का विरोध करने में मदद करें। प्रकरण गंभीर आहे…

Advertisement. Scroll to continue reading.

 

पत्रकार धीरज भारद्वाज के फेसबुक वॉल से।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. manoj thakur

    September 30, 2014 at 5:34 am

    patarkar bhi nirlajj wahin pe ruke rahe .
    wapis aate aur hotel pe koi bhadhia si story banate . but uske liye bhi toh talent chahiye na and presence of mind toh must hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement