पोकरण के युवा पत्रकार और समाजसेवी कैलाश माली का निधन, घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, मदद की अपील

Share the news

पोकरण के पत्रकार और समाजसेवी कैलाश माली के अचानक चले जाने से उनके शुभचिंतक स्तब्ध हैं। कैलाश माली की पारिवारिक स्थिति बेहद कमजोर है। पूरे परिवार का भरण पोषण एकमात्र कैलाश के भरोसे था।

बचपन से लेकर जीवन की आखिरी सांस तक माली ने संघर्ष और नेक कर्मो से अपनी पहचान बनाई थी। वो पिता का सहारा था। मां का लाडला था। भाईयो का संबल था। अपने छोटे – छोटे मासूमों का रखवाला था।

पत्रकार कैलाश माली को दो पुत्रियां और एक अल्पायु बेटा है। पिता वृद्ध अवस्था में है। परिवार में एक मात्र आर्थिक सहारा था वो भी अब इस दुनिया में नही रहा। गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

संकट की इस घड़ी में पत्रकार कैलाश माली के परिवार व उनके छोटे छोटे बच्चों की आर्थिक मदद जरूर करें, ईश्वर आपका किसी न किसी रूप में भला अवश्य करेगा।

नीचे पत्रकार कैलाश माली की पत्नी के बैंक खाते की जानकारी व फोन पे नंबर दिए जा रहे हैं, इस पर आर्थिक मदद कर इस पुनीत कार्य के भागीदार बनें-

Name – MINA MALI
A/C – 7365000100037413
IFSC code – PUNB0736500
Bank Name – Panjab National Bank, Branch Pokaran

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *