कानपुर : साबुन के प्रमुख घराने के लिए करोड़ों रुपये का काम करने वाले एक विज्ञापन एजेंसी के मालिक ने मीडिया को कवरेज न करने के लिए सेट करने का प्रयास किया. इसके लिए उसने मोटा प्रलोभन भी दिया, जिसे मीडिया ने नकार दिया. मीडिया कर्मियों का कहना था कि गलत हुआ है ज्योति के साथ. ज्योति को न्याय किसी भी कीमत पर मिलना चाहिए. मीडिया कर्मियों के दुत्कारने के बाद भी वह लगातार पत्रकारों से सटने का प्रयास करता रहा.
उसकी कोशिश थी कि प्रमुख साबुन व्यवसायी को इस प्रकरण से दूर रखा जा सके. लेकिन वह सफल नहीं हुआ. इसके अलावा वह कई बड़े नेताओं के भी सम्पर्क में रहा ताकि किसी भी तरीके से इस चर्चित हत्याकांड से साबुन व्यवसायी को बचाया जा सके. लेकिन उनकी पैरवी काम नहीं आयी. (साभार- लाइव कानपुर डाट काम)