Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

गुलाब कोठारी का झूठ पढ़िए… विज्ञापन के लिये पत्रकारिता का प्रलाप कर रहे….

-गोविंद गोयल-

श्रीगंगानगर। केंद्र और राज्य सरकार से विज्ञापन ना मिलने पर राजस्थान पत्रिका वाले श्रीमान गुलाब कोठारी जी ने लिखा, ”हम तो हमेशा की तरह अपने पाठकों के बूते अपना कुछ सामान बेचकर भी अगले ढाई साल गुजार देंगे।” बहुत अच्छी बात। अपना सामान बेच बेच कर भी पत्रकारिता को जिंदा रखने वाला इस युग मेँ कोई विरला ही हो सकता है। उनके शब्द काफी क्रांतिकारी हैं। ऐसा कहना मिसाल है और करना बेमिसाल होगा। पत्रकारिता मेँ नए युग की शुरुआत होगी। ऐसे शब्द और जज्बा किसी योगी और फकीर के पास ही होता है। उनके शब्दों को पढ़ मुझे भी हौसला हुआ। मानसिक रूप से उनके चरणों को प्रणाम किया और उनकी सोच को अभिनंदन। शब्दों से प्रेरित हो तय किया कि अपना कुछ ना कुछ बेच कर बंद किया अखबार फिर शुरू करूंगा। मैं तो अभी इसकी तैयारी ही कर रहा था कि क्रांतिकारी शब्दों के रचयिता के अखबार मेँ प्रलाप दिखा।

<p><span style="font-size: 10pt;"><strong>-गोविंद गोयल-</strong></span></p> <p>श्रीगंगानगर। केंद्र और राज्य सरकार से विज्ञापन ना मिलने पर राजस्थान पत्रिका वाले श्रीमान गुलाब कोठारी जी ने लिखा, ''हम तो हमेशा की तरह अपने पाठकों के बूते अपना कुछ सामान बेचकर भी अगले ढाई साल गुजार देंगे।'' बहुत अच्छी बात। अपना सामान बेच बेच कर भी पत्रकारिता को जिंदा रखने वाला इस युग मेँ कोई विरला ही हो सकता है। उनके शब्द काफी क्रांतिकारी हैं। ऐसा कहना मिसाल है और करना बेमिसाल होगा। पत्रकारिता मेँ नए युग की शुरुआत होगी। ऐसे शब्द और जज्बा किसी योगी और फकीर के पास ही होता है। उनके शब्दों को पढ़ मुझे भी हौसला हुआ। मानसिक रूप से उनके चरणों को प्रणाम किया और उनकी सोच को अभिनंदन। शब्दों से प्रेरित हो तय किया कि अपना कुछ ना कुछ बेच कर बंद किया अखबार फिर शुरू करूंगा। मैं तो अभी इसकी तैयारी ही कर रहा था कि क्रांतिकारी शब्दों के रचयिता के अखबार मेँ प्रलाप दिखा।</p>

-गोविंद गोयल-

श्रीगंगानगर। केंद्र और राज्य सरकार से विज्ञापन ना मिलने पर राजस्थान पत्रिका वाले श्रीमान गुलाब कोठारी जी ने लिखा, ”हम तो हमेशा की तरह अपने पाठकों के बूते अपना कुछ सामान बेचकर भी अगले ढाई साल गुजार देंगे।” बहुत अच्छी बात। अपना सामान बेच बेच कर भी पत्रकारिता को जिंदा रखने वाला इस युग मेँ कोई विरला ही हो सकता है। उनके शब्द काफी क्रांतिकारी हैं। ऐसा कहना मिसाल है और करना बेमिसाल होगा। पत्रकारिता मेँ नए युग की शुरुआत होगी। ऐसे शब्द और जज्बा किसी योगी और फकीर के पास ही होता है। उनके शब्दों को पढ़ मुझे भी हौसला हुआ। मानसिक रूप से उनके चरणों को प्रणाम किया और उनकी सोच को अभिनंदन। शब्दों से प्रेरित हो तय किया कि अपना कुछ ना कुछ बेच कर बंद किया अखबार फिर शुरू करूंगा। मैं तो अभी इसकी तैयारी ही कर रहा था कि क्रांतिकारी शब्दों के रचयिता के अखबार मेँ प्रलाप दिखा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रलाप अर्थात रुदन। विज्ञापन ना मिलने का प्रलाप। सरकारों की कृपा ना बरसने का प्रलाप। समझ नहीं आया कि ऐसे ज्ञानी, ध्यानी, धार्मिक, आध्यात्मिक, स्थितप्रज्ञ व्यक्ति के अखबार मेँ ऐसा प्रलाप! वेद, उपनिषद, बड़े बड़े शास्त्रों, ग्रन्थों पर टीका लिखने वालों के अखबार मेँ किसी की दया ना मिलने पर ऐसा प्रलाप! पाठकों को मोह, माया, लोभ, क्रोध आदि विकारों से दूर करने के प्रवचन कर मोक्ष के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वालों के अखबार मेँ सरकारी विज्ञापनों के लिये ऐसी हाय तौबा। इतनी पीड़ा। दिमाग भन्ना गया। विश्वास ही नहीं हुआ। ऐसा कैसे हो सकता है!

हर हाल मेँ सम रहने के उपदेश देने वाले इत्ती से बात पर रोना पीटना कैसे कर सकते हैं! परंतु लिखे शब्द तो इतिहास बन जाते हैं। शब्द भी उसमें थे, जो कभी झूठा लिखता ही नहीं। एक एक शब्द सच्चा। मतलब वह प्रलाप ही था। पहले तो सामान बेच कर बंद अखबार को शुरू करने का विचार त्यागा। फिर उधर भागा, जिधर पिछले सप्ताह के अखबार रखे थे। भागा इसलिये कि कहीं बीवी ने बेच ना दिये हों। मिल गए। देखा, पढ़ा। इस मुद्दे  पर बड़े बड़े नेताओं से उनके विचार पूछ कर प्रकाशित किये जा रहे हैं। जिस से पूछोगे वह निश्चित रूप से हां मेँ हां ही  मिलाएगा। यही कहेगा, यह संविधान प्रदत अधिकारों का हनन है, विज्ञापन बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई निंदा करेगा। कोई इसके लिये आवाज उठाने का वादा करेगा। कोई ये क्यों कहेगा कि विज्ञापन नहीं मिले तो ठीक हुआ, सरकारी धन बचा। परंतु सवाल ये कि पत्रकारिता क्या केवल सरकारी विज्ञापन पर आधारित है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

विज्ञापन नहीं मिले तो पत्रकारिता का दी एंड। विभिन्न क्षेत्रों मेँ अपना रुतबा, गौरव, सम्मान  स्थापित करने वाला आज सरकारी सहायता के इतने मोहताज हो गए कि विज्ञापन बंद हुए तो प्रलाप करने लगे! पत्रकारिता की उतनी समझ तो नहीं जितनी उनको है, लेकिन इतना तो एक साधारण से साधारण पत्रकार भी समझ जाएगा कि विज्ञापन के लिये रोज रोज प्रलाप करना तो पत्रकारिता नहीं हो सकती। यह पत्रकारिता की धार को कुन्द करने वाला है। पत्रकारिता के तेज को कम करेगा। अखबार और उसके मालिक, दोनों की चमक फीकी पड़ जाएगी। आभा कम होगी। पत्रकारिता मेँ दम है तो करो सरकारों के काम काज मेँ रही कमियों का भंडा फोड़। टिकाओ उनके घुटने। करो उनको मजबूर नीति बदलने को। किन्तु इधर तो उलटा हो रहा है।

पत्रकारिता के घुटने टिके हुए नजर आ रहे हैं। घुटने टेक के विज्ञापन ले भी लिये तो कौनसी उपलब्धि होग! पता नहीं बड़े बड़ों की ये कैसी पत्रकारिता है। इतना प्रलाप तो गंगानगर से प्रकाशित अखबारों के मालिक नहीं करते, जितना ये कर रहे हैं। विज्ञापन तो कभी ना कभी शुरू हो ही जाएंगे, परंतु क्या तब भी इनकी पत्रकारिता के तेवर यही रहेंगे! संभव नहीं। किसी की दया लेने पर नजर झुकती ही है। हमारे जैसा कोई कर भी क्या सकता है। बड़ों की बड़ी  बात। समर्थ को दोष नहीं। शायर मजबूर की लाइनें पढ़ो-

Advertisement. Scroll to continue reading.

कहना है इतना कुछ कह नहीं सकते
फितरत है अपनी चुप रह नहीं सकते
झूठ पे लानत हर कोई फेंके
सच कहते हैं सच सह नहीं सकते।

लेखक गोविंद गोयल श्रीगंगानगर (राजस्थान) के वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनसे संपर्क [email protected] के जरिए किया जा सकता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Rajesh Agrawal

    August 10, 2016 at 2:35 am

    बहुत शानदार गोयल जी। लगभग यही विचार मेरा रहा। जाहिर है प्रधान संपादक की यह सम्पादकीय प्रत्येक संस्करण में छपी। छत्तीसगढ़ में भी। मजे की बात जिस दिन उनका लिखा छपा था, उस दिन पहले पन्ने में इतने विज्ञापन भरे थे कि खबरों के लिए जगह कम पड़ गई। मैेंने आपसे मिलते-जुलते विचार को उसी दिन छत्तीसगढ के उन सभी वाट्सएप ग्रुपों में चलाया, जिनसे मेरे पत्रकार साथी जुड़े हैं। बिल्कुल सही लिखा है आपने। मैंने भी उनकी संपादकीय को प्रलाप ही ठहराया है। यह सवाल भी किया है कि क्या वे अपने दंभ पर काबू नहीं रख सकते जो भविष्यवाणी कर रहे हैं कि ढाई साल बाद वसुंधरा सरकार गिर जाएगी। यह राजस्थान पत्रिका या कोई संपादक तय करेगा क्या? कल को विज्ञापन मिलने लगेगा तो क्या यही तेवर बना रहेगा पत्रिका का? यदि अपनी प्रापर्टी बेचकर अखबार चलाने का सोच रहे हैं तो एक नेक काम उनको और कर लेना चाहिए, राजस्थान पत्रिका के सैकड़ों कर्मचारी मजीठिया वेतन के लिए लड़ रहे हैं। थोड़ी सी प्रापर्टी और बेचकर उन्हें इसका लाभ दे दें। उन्हें दुआएं लगेगी।

  2. jayesh rawal

    August 17, 2016 at 7:10 am

    sarkari vigyapano se hi patrika chal raha hai , ye bat to sabit ho gai] lekin vigyapano k liye rona, ro rahe hai ye to usse bhi badi sharmindgi hai !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement