Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिहार

रविशंकर रवि, संजय सिंह, अनिरूद्ध सिन्हा, यशस्वी विश्वास, पंचम नारायण सिंह को मिलेगा आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र सम्मान

वर्ष 2016 के आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र सम्मान की घोषणा कर दी गयी। अपने—अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धी अर्जित किए इन लोगों आगामी 16 अक्टूबर को मुंगेर नगर भवन में अपराह्न तीन बजे आयोजित समारोह में बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी सम्मानित करेंगे। इस समारोह में मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त श्री नवीनचंद्र झा भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस वर्ष पत्रकारिता के ​लिए यह सम्मान दैनिक पूर्वोदय, गुवाहाटी के संपादक श्री रविशंकर रवि, दैनिक जागरण भागलपुर संस्करण के मुख्य उप संपादक श्री संजय सिंह को ​दिया जाएगा। वहीं साहित्य के लिए ख्याति प्राप्त गजलगो अनिरूद्ध सिन्हा का चयन किया गया है। ज​बकि वीरपुर निवासी पंचम नारायण सिं​ह का चयन समाजसेवा के क्षेत्र में और श्रीमती यशस्वी विश्वास का चयन कला संस्कृति के क्षेत्र में क्षेत्र में किया गया है।

<p>वर्ष 2016 के आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र सम्मान की घोषणा कर दी गयी। अपने—अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धी अर्जित किए इन लोगों आगामी 16 अक्टूबर को मुंगेर नगर भवन में अपराह्न तीन बजे आयोजित समारोह में बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी सम्मानित करेंगे। इस समारोह में मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त श्री नवीनचंद्र झा भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस वर्ष पत्रकारिता के ​लिए यह सम्मान दैनिक पूर्वोदय, गुवाहाटी के संपादक श्री रविशंकर रवि, दैनिक जागरण भागलपुर संस्करण के मुख्य उप संपादक श्री संजय सिंह को ​दिया जाएगा। वहीं साहित्य के लिए ख्याति प्राप्त गजलगो अनिरूद्ध सिन्हा का चयन किया गया है। ज​बकि वीरपुर निवासी पंचम नारायण सिं​ह का चयन समाजसेवा के क्षेत्र में और श्रीमती यशस्वी विश्वास का चयन कला संस्कृति के क्षेत्र में क्षेत्र में किया गया है।</p>

वर्ष 2016 के आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र सम्मान की घोषणा कर दी गयी। अपने—अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धी अर्जित किए इन लोगों आगामी 16 अक्टूबर को मुंगेर नगर भवन में अपराह्न तीन बजे आयोजित समारोह में बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी सम्मानित करेंगे। इस समारोह में मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त श्री नवीनचंद्र झा भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस वर्ष पत्रकारिता के ​लिए यह सम्मान दैनिक पूर्वोदय, गुवाहाटी के संपादक श्री रविशंकर रवि, दैनिक जागरण भागलपुर संस्करण के मुख्य उप संपादक श्री संजय सिंह को ​दिया जाएगा। वहीं साहित्य के लिए ख्याति प्राप्त गजलगो अनिरूद्ध सिन्हा का चयन किया गया है। ज​बकि वीरपुर निवासी पंचम नारायण सिं​ह का चयन समाजसेवा के क्षेत्र में और श्रीमती यशस्वी विश्वास का चयन कला संस्कृति के क्षेत्र में क्षेत्र में किया गया है।

यह जानकारी आचार्य लक्ष्मी मिश्रा स्मृति सम्मान के चयन समिति के सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने दी। इस चयन समिति में प्रसून लतांत के अतिरिक्त सूचना एंव जनसंपर्क पूर्व उपनिदेशक डॉ रामनिवास पांडेय, तिलकामांझाी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाघ्यक्ष डॉ नृपेन्द्र प्रसाद वर्मा, अमरेन्द्र मिश्रा और मनोज सिन्हा है। आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्रा स्मृति समारोह के अवसर पर’ अहिंसक लोकशक्ति, शिक्षा और पत्रकारिता पर संगोष्ठी भी होगी।आचार्य मिश्र बिहार के चर्चित पत्रकारों में एक रहे हैं। आप सभी इस समारोह में सादर आमंत्रित हैं। पिछले वर्ष यह सम्मान पत्रकारिता के लिए राणा गौरीशंकर को, साहित्य के लिए अतुल कुमार को, शिक्षा के लिए अमिता मोइत्रा को, समाजसेवा के लिए बंदना झा को और पर्यावरण के लिए अनिल राम को प्रदान किया गया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सम्मानित होने वाले का परिचय

रविशंकर रविः- भागलपुर के कोहड़ा ग्राम में जन्में रविशंकर रवि 1986 से नवभारत टाइम्स से सक्रिय पत्रकारिता में आए।  लंबे अरसे से पत्रकारिता और पूर्वोत्तर की हिन्दी पत्रकारिता का जाना-पहचाना नाम है। पूर्वोत्तर के साहित्य और संस्कृति को पूरे देश के हिन्दी पाठकों तक पहुंचाने के लिए गुवाहाटी से उलुपी  नामक पत्रिका का 1997 से संपादन-प्रकाशन। पूर्वोत्तर के बारे में नई दुनिया, हिन्दुस्तान, जनसत्ता, आउटलुक, राष्ट्रीय सहारा समय समेत कई राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन और जर्मन रेडियो-डच वेले और व्याइस आफ अमेरिका की हिन्दी सेवा के लिए पूर्वोत्तर से संवाद प्रेषण।  इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा रूपकुअंर ज्योतिप्रसाद आगरवाला, असम साहित्य सभा- असम का महाकुंभ, असमिया का प्रतिनिधि कहानियां का संपादन भी किया है।  इन्हें विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान तथा असम सरकार के अधीन असम पयर्टन विकास निगम का बेस्ट फीचर (प्रिंट)अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री संजय सिंह:- मुंगेर के हवेलीखड़गपुर में पले-बढे संजय सिंह का रूझान हिन्दी पत्रकारिता की ओर रहा। उचित शिक्षा प्राप्त करने  के बाद भी इन्होंने सरकारी सेवा की ओर रूख नहीं किया। पत्रकारिता के प्रति प्रतिवद्ध रहे और अपनी  लेखनी के माध्यम से पत्रकारिता में रहकर  अपने उत्कर्ष की ओर गतिमान रहे। यही कारण है कि बड़े प्रतिष्ठानों से निकलनेवाले समाचार पत्र समाचार गंभीरता से लेते हुए अपने संस्थान से जोड़ने का प्रयास करते रहे। इनका पत्रकारिता का सफर पाटलिपुत्र टाईम्स, नवभारत टाईम्स, हिन्दुस्तान आदि से होता हुआ वर्तमान में वर्तमान में दैनिक जागरण भागलपुर में मुख्य उप संपादक के रूप में पड़ाव पर है। पत्रकारिता के इतने लंवे सफर के बाद भी इनकी छवि वेदाग है।  यह बहुत बड़ी बात है। इनकी निश्छल वाकपटुता इन्हें अन्य पत्रकारों से अलग करती है। इसका कारण है इनकी कथनी और करनी में एकरूपता है। 

श्री अनिरूद्ध सिन्हा:- मुंगेर में जन्में एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात सरकारी सेवा में आए।साहित्य उन्हें विरासत में मिला है। उनके बड़े भाई बाल्मिकी बिकट हिन्दी के प्रतिष्ठित कवि थे जो दिनकर के समकालीन थे। उन्होंने अपना लेखन स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही आरंभ कर दिया था जो अहर्निस जारी है। अब तक उनकी कुल मौलिक पुस्तकें तेरह हैं। दो पुस्तकों का संपादन भी किया है। तीन पत्रिकाओं के विशेषांक का भी संपादन किया है। बिहार राजभाषा, बिहार उर्दू अकादमी तथा देश की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। हाल ही में नई धारा की घोषणा के आधार पर नई धारा रचना सम्मान किया जाएगा। हिन्दी गजल  लेखन के साथ-साथ हिन्दी गजल की आलोचना पर भी इन्होंने काफी काम किया है। हिन्दी गजल समाज में इनका कद बहुत बड़ा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यशस्वी विश्वास:- जमालपुर में जन्मी  यशस्वी विश्वास ने साहित्य और संगीत के क्षेत्र में अलग पहचान बनायी है। प्रयाग विश्वविद्यालय से संगीत शिक्षा  ली। साथ ही मूल शिक्षा भी ग्रहण करती  रही। तत्पश्चात होमियोपैथिक में चिकित्सक की डिग्री हासिल कर फिलहाल इंटर्नशिप कर रही है। उनकी खास विशेषता है कि गजल पाठ हो या गायन श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर देती हैै। मंचों के साथ-साथ पत्र- पत्रिकाओं खासी पैठ है। जाति, घर्म से परे सद्भावना के क्षेत्र में काम कर रही है। भागलपुर में अंग मदद फांउडेशन की ओर अंग महिला सम्मान के साथ- साथ कई सम्मानों से सम्मानित हो चुकी है।                                                       

पंचम नारायण सिंह:- सुपौल जिला के कुनौली में जन्मे पंचम नारायण सिंह पंचम भाई के नाम से लोकप्रिय हैं।देश के लगभग बड़ी-बड़ी गांधी, विनोबा जी की संस्थाओं/संगठनों  सेवाग्राम आश्रम, पवनार आश्रम, साबरमती आश्रम, प्रस्थान आश्रम से समाज सेवा को ही लक्ष्य मानकर गाॅव के गरीब, दलित, महादलित, शोषित, पिड़ीत, प्रताड़ित, उपेक्षित, बंचित समुदाय को अनत्योदय से सर्वोदय के सिद्धांत पर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लेकर आज तक सतत् प्रयासरत है। सम्पूर्ण क्रान्ति के अनेक नेताओं जिनमें स्व0  सिद्धराज ढड्ढा, स्व0 प्रो0 ठाकुरदास बंग, स्व0 आचार्य राममूर्ति , श्री गंगा प्रसाद अग्रवाल , श्री रामजी भाई, श्री अमरनाथ भाई, डा0 सच्चिदानन्द , डा0 रामजी सिंह, स्व0 त्रिपुरारी शरण, श्री एस0 एन0 सुब्बाराव, श्री शिवानन्द भाई आदि के साथ सर्वोदय, सम्पुर्णक्रान्ति का प्रत्यक्ष अभ्यास करने की दिशा में प्रयासरत। पर्यावरणविद् स्व0 सुन्दरलाल बहुगुणा जी के सानिध्य में गंगासागर से गंगोत्री तक साईकिल यात्रा में भागीदारी।शोषित, पीड़ित, प्रताड़ित, उपेक्षित, बंचित समुदाय के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, आपदा के समय राहत-पुनर्वास, हक और अधिकार हेतु जागरूकता, कानुनी सहायता, बाल एवं महिला व्यापार को रोकना, बाल एवं बंधुआ मजदूरी को रोकने, आदि की दिशा में काम लगातार जारी।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement