रायपुर। जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार व छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मुदलियार (80 वर्ष) का सोमवार 19 अक्टूबर को निधन हो गया. अंतिम संस्कार मंगलवार, 20 अक्टूबर को जगदलपुर में किया जाएगा. श्री मुदलियार के निधन पर आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश चौबे, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रवीण सिंह बंदेशा व विश्वदीपक राई ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.