एसएस अवस्थी के रिटायर होने के बाद मथुरा अमर उजाला में उथल पुथल है। नए इंचार्ज के आने के बाद कई संवाददाता कार्यमुक्त हो गए हैं। इनमें तीन जिला संवाददाता हैं।
मथुरा में एसएस अवस्थी की जगह श्याम ओझा आए। वे आगरा संपादक भूपेंद्र सिंह के बहुत खास हैं। मथुरा आते ही श्याम ओझा ने कई कस्बा से संवाददाता हटा दिए। गोवर्धन में एक के बाद एक तीन को बदला है। दूसरे कस्बों से भी हटा दिये। बालकिशन सिसोदिया, राजेश भाटिया, राजीव अग्रवाल वृन्दावन को हटा दिया है। ये तीनों ही बहुत पुराने थे।