हिंदुस्तान मुरादाबाद से सूचना है कि सिटी इंचार्ज पद से आशीष शर्मा को हटा दिया गया है. फ्रंट पेज देख रहे सुनील सिंह को सिटी चीफ की जिम्मेदारी दी गई है. आशीष शर्मा को डेस्क पर भेज दिया गया है. चर्चा है कि मुरादाबाद में अखबार की गिरती छवि एवं रिपोर्टरों से बेहतर तालमेल ना हो पाने के कारण ये बदलाव किया गया है.
हरियाणा हैरिटेज का दैनिक अखबार अब दिल्ली के वजीरपुर से निकलेगा. पहले इसे हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से निकालने की योजना थी. कुछ खास बदलाव किये गये हैं. लखनऊ से प्रतिमा शुक्ला व गोरखपुर की प्रियम्बदा मिश्रा को संपादकीय में जगह दी गयी है. हिन्दुस्तान दैनिक के पूर्व डिजाइनर राजेश सेठी को कम्प्यूटर विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. मालिक प्रवीण चौधरी ही संपादक रहेंगे और हरियाणा हैरिटेज पत्रिका के समाचार सम्पादक अरूण को पदोन्नति देकर पत्रिका व अखबार दोनों का ग्रुप सम्पादक समाचार बनाया गया है.
वाराणसी से खबर है कि जनसंदेश अखबार के आर्थिक संकट के कारण राजकुमार और संजय श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है.
आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “हिंदुस्तान मुरादाबाद में फेरबदल, हरियाणा हैरिटेज का अखबार दिल्ली से निकलेगा”
हरियाणा हैरिटेज के बारे में आपको यह खबर कहां से मिली मैं नही जानता लेकिन आपने सहयोग किया इस बात का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा । मैने दिल्ली में वापसी की है इस बात को कम ही लोग जानते है । हम दिल्ली व हरियाणा में एक बडे पैमाने पर इसे निकालना चाहते है और टीम के निर्माण में लगे हुए है । जल्द ही इस काम को करके नवरात्र में प्रकाशित करना चाहते है।