पत्रकारिता में करीब 34 साल की लंबी पारी खेलने के बाद गुरुवार को नवभारत टाइम्स, मुंबई के असिस्टेंट एडिटर मिथिलेश सिन्हा सेवानिवृत हो गए। तत्कालीन फेमस मनोरंजन और सिनेमा पर आधारित पत्रिका ‘माधुरी’ से नौकरी की शुरुआत करने वाले सिन्हा ने इस दौरान न सिर्फ कई अहम जिम्मेदारियां संभाली बल्कि फिल्मी गलियारों में हर शख्सियत की घटित होने वाली खबरों से देश-दुनिया को रूबरू कराया।
नवभारत टाईम्स को अमूल्य समय देने वाले सिन्हा जी का साप्ताहिक कॉलम ‘फ्लैशबैक’ काफी चर्चित रहा। इसके जरिए सिनेमा जगत के कई अनछुए पहलुओं को पाठकों तक पहुंचाया। उनकी कामयाबी और सफल जीवन के साथ जिंदगी की नई पारी शुरू करने के लिए बधाई।
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “मिथिलेश सिन्हा 34 साल की लंबी पारी के बाद नवभारत टाइम्स से रिटायर”
मिथिलेश सिन्हा 34 साल सेवा करने के बाद सीनियर सब एडिटर के पोस्ट से रिटायर हो गए। मतलब 34 साल में सिर्फ एक प्रोमोशन। कहां हैं हिन्दी वाले। कोई बताएगा किसलिए कोई पढ़े हिन्दी या हिन्दी से जुड़े या उसका ख्याल रखे या उससे कोई उम्मीद ही पाले। मिथिलेश सिन्हा की जब यह स्थिति रही तो हिन्दी में कमजोर लोगों का क्या होगा।