Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

राजस्थान संवाददाता मोहम्मद इकबाल को दि हिन्दू ने मुस्लिम होने के कारण हटाया!

Vineet Kumar : राजस्थान संवाददाता मोहम्मद इकबाल को दि हिन्दू ने राजस्थान से इसलिए हटा दिया क्योंकि वो नहीं चाहता कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार हो वहां कोई मुसलमान संवाददाता हो.. ये वही अखबार है जिसकी पंक्ति दर पंक्ति रंगकर लोग लाट साहब बनते हैं..

<p>Vineet Kumar : राजस्थान संवाददाता मोहम्मद इकबाल को दि हिन्दू ने राजस्थान से इसलिए हटा दिया क्योंकि वो नहीं चाहता कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार हो वहां कोई मुसलमान संवाददाता हो.. ये वही अखबार है जिसकी पंक्ति दर पंक्ति रंगकर लोग लाट साहब बनते हैं..</p>

Vineet Kumar : राजस्थान संवाददाता मोहम्मद इकबाल को दि हिन्दू ने राजस्थान से इसलिए हटा दिया क्योंकि वो नहीं चाहता कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार हो वहां कोई मुसलमान संवाददाता हो.. ये वही अखबार है जिसकी पंक्ति दर पंक्ति रंगकर लोग लाट साहब बनते हैं..

”Rajasthan correspondent Mohammad Iqbal was transferred out of Rajasthan because the management did not want a Muslim correspondent in a BJP ruled state. Vidya Subrahmanyam, who was unceremoniously shunted out of her cabin despite her long years of service and eminence, and made to sit at a workstation right in front of her cabin. Senior Delhi based journalist K Balchand was posted to Patna despite his wife suffering from a critical ailment, and then denied leave to attend to her treatment,” a staffer said.

Advertisement. Scroll to continue reading.

http://www.kractivist.org/praveen-swami-p-sainath-quit-the-hindu

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

Vineet Kumar : दि हिन्दू के बारे में ये बात मशहूर रही है कि यहां के पत्रकार छोड़कर दूसरे अखबार में नहीं जाते और न ही प्रबंधन यहां के लोगों के साथ जोर-जबरदस्ती करता है. लेकिन पी.साईनाथ, प्रवीण स्वामी और डॉ. ए श्रीवास्थन के इस्तीफे से ये मिथक पूरी तरह टूट गया. हालांकि इस्तीफे की ये कोई पहली घटना नहीं है. पिछले तीन सालों में दि हिन्दू ने अपना चरित्र जिस तेजी से बदलना शुरु किया, उसमे ये स्वाभाविक घटना का हिस्सा बनता गया. एक तो ये अखबार तेजी से अपने ही कॉलमनिस्ट और लेखकों ी राइटअप को न छापने के लिए बदनाम होता गया. रिलांयस मामले में सेवंती निनन का कॉलम मी़डिया मैटर्स नहीं छापा, इधर पी. साईंनाथ के सा ये काम शुरु हुआ जो कि इनके इस्तीफे का बड़ा कारण है. प्रवीण स्वामी के इस्तीफे की बड़ी वजह इनके उपर कई तरह के एडीटर का वेवजह बिठा दिया जाना है जबकि डॉ. श्रीवास्थन के इस्तीफे का मामला स्वयं मैनेजमेंट की गड़बडियों को उजागर करता है. वो दि हिन्दू के लिए आर्किटेक्ट से जुड़ी स्टोरी करते आए हैं और उन्होंने देखा कि उनका अखबार ही इस मामले में नियमों धज्जियां उड़ा रहा है और उन्होंने इसका विरोध किया. नतीजा, उनके खिलाफ लगातार माहौल बनने शुरु हो गए औ उन्हें विदा होना पड़ा. अखबार का जो चरित्र तेजी से बदला है, उसका एक नमूना ये भी है कि राजस्थान के संवाददाता मोहम्मद इकबाल को मैनेजमेंट ने इसलिए राजस्थान से हटा दिया कियोंकि वो नहीं चाहते कि बीजेपी की सरकार वाले राज्य में कोई मुस्लिम संवादादाता हो. इधर दि हिन्दू के एडीटर इन चीफ एन. रवि ने अपने मेल में लिखा कि ये सही है कि पी.साईंनाथ और प्रवीण स्वामी बेहद काबिल पत्रकार हैं लेकिन अखबार में वो अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहे हैं. हमें अखबार के हितों और यहां के बाकी पत्रकारों का भी ध्यान रखना पड़ता है.

http://www.thenewsminute.com/news_sections/679

Advertisement. Scroll to continue reading.

मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार के फेसबुक वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement