लीबिया की सरकार ने लीबिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा पिछले साल अगवा किए गए दो ट्यूनिशियाई पत्रकारों की हत्या किए जाने की पुष्टि की है।
ट्यूनिस के अधिकारियों ने बताया कि ट्यूनिशियाई सरकार इस मामले पर तुरंत चर्चा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को लीबिया भेजेगी।
सोफियन चौराबी और नाधिर कतारी नामक दो पत्रकारों को आठ माह पहले इस्लामिक स्टेट की ओर से अगवा कर लिया गया था लेकिन उन्होंने उसकी मौत की पुष्टि करने से मना कर दिया।
पूर्वी लीबिया में स्थित लीबिया के आधिकारिक सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इन दो पत्रकारों की हत्या करने वाले इस समूह के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी समूह ने लीबिया के बारका टीवी के लिए काम करने वाले पांच पत्रकारों की हत्या कर दी थी जिसके शव सोमवार को पूर्वी लीबिया में पाए गए थे।
त्रिपोली में स्व-घोषित सरकार ने बताया कि दो ट्यूनिशियाई पत्रकारों की हत्या कर दी गयी है और इसके लिए संदिग्धों के खिलाफ जांच की जा रही है।