नेशनल दस्तक नामक वेब पोर्टल ने अपने यहां काम करने वाले तीन पत्रकारों को नोटिस थमाकर दिवाली का ‘बंपर गिफ्ट’ दिया है। पत्रकार हेमराज, ओमदेव और नीलेंद को नोटिस थमाया गया है। बताया जा रहा है कि पोर्टल के संपादक शंभू कुमार सिंह की वजह से इन तीनों पत्रकारों को नोटिस थमाया गया है। शंभू कुमार सिंह की वजह से पहले भी कई पत्रकार ‘नेशनल दस्तक’ छोड़कर जा चुके हैं।
दरअसल शंभू कुमार सिंह नेशनल दस्तक में काम करने वालों पत्रकारों से बदतमीजी से बात करते हैं। नेशनल दस्तक के पत्रकारों ने बताया कि एक बार वह लखनऊ शूट पर जाते वक्त जूनियर कैमरामैन से गाली गलौज की थी। शंभू कुमार की इन्हीं बदतमीजियों को नेशनल दस्तक मैनेजमेंट बर्दाश्त कर रहा है।
बताया जा रहा है कि शंभू कुमार सिंह को बेलगाम छोड़ दिए जाने के कारण यहां काम करने वाले पत्रकारों में गुस्सा है और नेशनल दस्तक से जल्द ही कई सारे पत्रकार छोड़कर जाने वाले हैं। यहां काम करने वाले एक पत्रकार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर किसी भी नेशनल दस्तक के पत्रकार को सेम सैलरी पर कहीं दूसरी जगह जॉब मिलती है तब भी वह छोड़कर चला जाएगा।