नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दैनिक नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इस मामले में अदालत द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य के विरुद्ध सम्मन जारी कर उन्हे अदालत में तलब किया था।
सोनिया गांधी व अन्य की ओर से पेश हुए अधिवक्ता द्वारा अदालत को बताया गया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने लंबित आपराधिक केस के विचारण पर 3 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है। इस पर मैट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट गोमती मिनोचा ने सुनवाई अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी व अन्य के खिलाफ सम्मन सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर शिकायत वाद पर जारी किए गए थे। विचारण न्यायालय ने माना था कि आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया छल, धन के दुर्विनियोग और आपराधिक न्यास भंग का मामला बनता है।