बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग की है। हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने स्वामी द्वारा दायर आपराधिक वाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ सम्मन जारी करते हुए उन्हे अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।
प्रवर्तन निदेशक को लिखे पत्र में स्वामी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की सीजेएम के आदेश का हवाला देते हुए कहा सोनिया गांधी व अन्य पर एसोसिएटेड जर्नल्स लि. की संपत्ती कब्जाने से संबंधित गम्भीर आरोप हैं। उन्होनें इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की मांग की है।