उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के नेशनल वॉइस के रिपोर्टर को नहीं मिला सितम्बर 2016 से स्टोरी का कोई भी पैसा… सितम्बर 2016 से जून 2017 तक 43800 रुपये बकाया… काफी समय से नेशनल वॉइस के bureau chief प्रखर प्रकाश मिश्रा के आश्वासन के बाद भी उत्तराखंड के सभी रिपोर्टर नेशनल वौइस चैनल में कार्य करते रहे… लेकिन कुछ समय पहले bureau chief प्रखर प्रकाश मिश्रा जी को उनके पद से हटा दिया गया है…
नये bureau chief सुरेंद्र जी अब सभी रिपोर्टरों को आश्वासन दे रहे हैं कि अब से सभी का पैसे टाइम पर मिलेगा.. पुराने पैसे की चैनल के नए मालिक से बात चल रही है.. उत्तराखंड में नेशनल वॉइस न्यूज़ चैनल नये रिपोर्टरो को रखने की कोशिशों में लगा हुआ है, जिससे पुराना पैसा देने से बचा जा सके… क्या इसी तरह नेशनल वॉइस न्यूज़ चैनल के द्वारा नये रिपोर्टरो को भी उल्लू बनाया जाएगा!
अंकित
टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड)
9720470064
ankitmittalsml@gmail.com