रायपुर : दैनिक नवभारत ने अपना लेआउट चेंज कर दिया है. अपने हर पृष्ठ में फोन्ट से लेकर डिज़ाइनिंग तक को बदलने में सफ़ल हुआ है. दैनिक नवभारत अखबार के मुख्य पृष्ठ के साथ ही सिटी और टैब्लॉइड के प्रकाशन में भी कई बदलाव किये गए हैं. खबर ये भी है कि पन्नों में बदलाव का असर बरसों से नवभारत में अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ पत्रकारों पर पड़ता दिख रहा है. नए लेआउट डिजाइन को समझाने की खातिर नवभारत मुख्यालय की टीम के लिए ट्रेनिंग सेशन भी आयोजित किया जायेगा.
इस ट्रेनिंग में वरिष्ठ पत्रकारों को खबरों को नए कलेवर में ढालने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. नईदुनिया अख़बार में सम्पादक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके रुचिर गर्ग के नवभारत में आने के बाद बदलाव और नयेपन की उम्मीद पहले से भी की जा रही थी. टीवी चैनलों के साथ, प्रिंट मीडिया में लम्बा समय गुजार चुके रुचिर गर्ग का ये प्रयोग नवभारत को कितना बेहतर बना पाता है, ये तो आने वाले दिनों में पता लगेगा.