सोशल मीडिया में नवभारत टाइम्स की खूब हंसी हो रही है. इस अखबार की डिजिटल टीम ने अपनी वेबसाइट पर जिस खबर का प्रकाशन किया, उसे बाद में संशोधित कर दिया.
ऐसा कहा जा रहा है कि सरकारी धमकी के बाद हेडिंग से बीजेपी नेता शब्द हटा दिया गया.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने नभाटा डिजिटल की खबर को ट्वीट किया था जिसमें हेडिंग में भाजपा नेता दिख रहा है. पर बाद में हेडिंग में बदलाव कर दिया गया.
ऐसा कहा जा रहा है कि नभाटा के दल्ले किस्म के एडिटरों के चलते ये कारनामा हुआ है.
देखें स्क्रीनशाट-


ज्ञात हो कि मेरठ में रहने वाले राज्यस्तरीय बीजेपी नेता की इस करतूत के कारण बाद में भाजपा के बड़े नेताओं ने इसे पार्टी से निकाल दिया.