पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘पी टीवी’ के न्यूज डायरेक्टर पर एंकर के साथ सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप लगा है. न्यूज डायरेक्टर को चैनल से बाहर निकाल दिया गया है. न्यूज़ डायरेक्टर का नाम है अतहर फारूक़ भुटार. इन पर सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप चैनल की महिला एंकर्स ने लगाया.
फारूक़ पर कुछ साल पहले भी ऐसा ही आरोप लगा था. तब भी उन्हें पद से हटाया गया था लेकिन फिर बहाल कर दिया गया था. चर्चा है कि चैनल देर सबेर उनको फिर से तैनाती दे देगा. उधर चैनल से निकाले गए न्यूज डायरेक्टर फारुक ने कहा है कि वह आरोप लगाने वाली एंकरों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे.