दैनिक जागरण के दिल्ली ब्यूरो का ज्ञान भी अजीब है. चा अगस्त के अंक में ‘पी एम ने विपक्ष की ओर बढ़ाया हाथ’ न्यूज़ में एक छोटी न्यूज़ लगी है.”पुराना रहा है निलंबन का इतिहास”. इसमें 1989 में लोक सभा का स्पीकर एच के एल भगत को बताया गया है.
गौरतलब है कि एच के एल भगत कभी स्पीकर नहीं रहे. हां बलिराम भगत जरूर स्पीकर रहे 15 जनवरी 76 से 25 मार्च 77 तक. वर्ष 1989 में बलराम जाखड़ स्पीकर थे. भारत का नंबर एक अख़बार कहलाने वाले दैनिक जागरण प्रबंधन को इन सब त्रुटियों को हलके में नहीं लेना चाहिए . कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्र इस अख़बार से क्या सीखेंगे?
कुलदीप सिद्धू के एफबी वाल से