Shambhu Nath Choudhary : मित्र नीरज सिन्हा ने अकेले दम पर एक न्यूज वेबसाइट लांच की है। नाम publicbol.com है। एक-एक रिपोर्ट और आर्टिकल के चयन में उनकी गहरी पत्रकारीय समझ और ईमानदार श्रम साध्य प्रयास की साफ झलक दिखती है। दावे के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में इस स्तर की कोई न्यूज वेबसाइट नहीं है।
आज जब प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की पत्रकारिता में निराशाजनक स्थिति दिखती है, तब ऐसी कोशिशें उम्मीद जगाती हैं कि कंटेंट वाली पत्रकारिता का दौर कभी खत्म नहीं होगा। जिन्हें आज के अखबारों और टीवी चैनलों के कंटेंट से खीझ होती है, उनसे गुजारिश है कि ऐसी वेबसाइट पर आइए, ताजी हवा का एक झोंका सा महसूस करेंगे आप।
संसाधनों के स्तर पर शुरुआत बेशक छोटी हो सकती है यह, लेकिन यकीन मानिए यहां आपको एक दीया जलता हुआ सा दिखेगा। लोग सहयोग करें तो यह छोटी सी शुरुआत बड़ा फलक हासिल कर सकती है।
नीरज जी को बहुत बधाई। कोशिशें जारी रहें। अशेष शुभकामनाएं।
शंभूनाथ चौधरी की एफबी वॉल से.