हिंदुस्तान अखबार के डिजिटल विंग लाइव हिन्दुस्तान के साथ 6 पत्रकार जुड़ गए हैं. ये हैं- निशा राय, अपूर्वा पांडे, शिवेंदू शेखर, दीपक मिश्रा, शिल्पा और प्रतिभा मिश्रा. निशा, अपूर्वा, शिल्पा और प्रतिभा ने बतौर सब एडिटर ज्वाइन किया है. शिवेंदू और दीपक सीनियर सब एडिटर बने हैं. शिवेंदू इससे पहले अमर उजाला में सब एडिटर थे. अपूर्वा अमर उजाला की फिरकी वेबसाइट में कार्यरत थीं. निशा राय दैनिक भास्कर भोपाल में एंटरटेनमेंट रिपोर्टर थीं. दीपक मिश्रा जनसत्ता दिल्ली में कार्यरत थे. शिल्पा एनडीटीवी में फीचर सेक्शन में थीं. प्रतिभा इंडिया न्यूज की वेबसाइट से जुड़ी थीं.